बालोद

सडक़ हादसे में 3 नगर सैनिकों की मौत
12-Feb-2022 1:52 PM
सडक़ हादसे में 3 नगर सैनिकों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 12 फरवरी।
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 में ग्राम जगतरा के समीप सडक़ हादसे में 3 की मौत हो गई। बीती रात हुई इस घटना में मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दो अन्य को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए मेकाहारा रवाना किया गया, जहां रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों नगर सैनिक में पदस्थ थे। प्रारंभिक जांच में शिनाख्त नहीं हो पाया था, कुछ देर बाद पता चला कि तीनों नगर सैनिक में पदस्थ हैं और नगर सैनिक का कैंप ग्राम जमरूवा से जा रहे थे, तभी इसके ठीक 2 किलोमीटर पहले ग्राम जगतरा में यह हादसा हुआ, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था और तीनों एक ही क्षेत्र थे, इस कारण एक ही वाहन में आवगमन करते थे। तीनों नगर सैनिक गुंडरदेही ब्लॉक के आसपास के गांव के निवासी हैं जो शाम के समय ड्यूटी पर एक ही वाहन में जा रहे थे, जहां एक अज्ञात माजदा वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी, एक सैनिक पोखन लाल की घटना स्थल पर ही मृत्यु हुई, वहीं दो अन्य सैनिक को मेकाहारा लाते रास्ते में ही दम तोड़ दिए।

मृतक सैनिक पेंड्री निवासी पोखन लाल साहू पिता स्व. यादराम साहू जो कि पिता की जगह पर अनुकंपा नियुक्त हुआ था। एक वर्ष पहले ही उनकी पिता की सडक़ दुर्घटना में मृत्यु हुई थी, जिसके बाद पुत्र पोखन को यह नौकरी मिली थी, इनके साथ कलंगपुर निवासी रतन कुल्हाड़े स्व. राम खिलावन कुल्हाड़े और खुटेरी कोड़ेवा निवासी जीवन लाल ठाकुर स्व हरि राम ठाकुर की भी मृत्यु हुई है।
 


अन्य पोस्ट