बालोद

उत्पादन कार्य को सुचारू रूप से चलाने खदानों में 8 टाटा योद्धा 207 लाई गई
08-Feb-2022 3:12 PM
उत्पादन कार्य को सुचारू रूप से चलाने खदानों में 8 टाटा योद्धा 207 लाई गई

दल्लीराजहरा, 8 फरवरी । लौह अयस्क दल्ली राजहरा के खदानों में उत्पादन कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए खदानों में 8 नग टाटा योद्धा 207 मॉडल की गाडिय़ां लाई गई, जिनमें तीन दल्ली माइंस, तीन राजहरा माइंस एवं एक झरनदल्ली तथा एक गाड़ी नंदनी माइंस को दी गई।

राजहरा लौह अयस्क खदान समूह के मुख्य महाप्रबंधक तपन सूत्रधार ने विधिवत पूजा अर्चना कर सभी माइंस के इंचार्ज को गाडिय़ों को सौंपा। टाटा योद्धा गाडिय़ों के लोकार्पण समारोह में मुख्य रूप से जीएम आरसी बेहरा, कांटेक्ट सेल मायाराम ठाकुर, जीएम अरुण कुमार, जीएम विपिन कुमार , जीएम आनंद, शैलेंद्र व्यास, डीजीएम पर्सनल विकास चंद्र, पन्नीवेल, माइंस मैनेजर राजहरा राकेश सिंह, सेंट्रल गैरेज इंचार्ज परिमल विश्वास, कार्मिक अधिकारी बघेल,  अनिल यादव, रतिराम कोसमा, संजय रावत, वेंकट रामन , दशरथ केवट, तेज सिंह कुमेटी, केआर कुर्रे उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट