बालोद
सीएम ने प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी को दी श्रद्धांजलि
02-Feb-2022 2:35 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 2 फरवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी के निधन पर जिले के तहसील मुख्यालय गुरूर पहुंचकर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने हिरवानी के शोक संतप्त परिवारजनों से भेंट कर संवेदना प्रकट की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्राथर्ना की। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया और संजारी-बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने भी दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक भैय्याराम सिन्हा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक और कलेक्टर जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, एसडीएम रश्मि वर्मा आदि मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे