बालोद

पेट्रोल से भरा टैंकर पलटा, मची अफरा-तफरी
28-Jan-2022 12:29 PM
पेट्रोल से भरा टैंकर पलटा, मची अफरा-तफरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 28 जनवरी।
आज तडक़े झलझला में पेट्रोल से भरा टैंकर पलट गया, जिससे अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। थोड़ी देर के लिये मार्ग भी बंद किया गया।  क्रेन के माध्यम से टैंकर को सीधा किया गया। घटना में जन हानि नहीं हुई।

बालोद जिला मुख्यालय से लगे झलमला स्थित घोटिया चौक में आज तडक़े चार बजे उस समय हडक़म्प मच गया, जब पेट्रोल डीजल से भरे एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। पलटते ही डीजल पेट्रोल सडक़ पर गिरने लगा, जिससे अफरा तफरी मच गई। थोड़ी देर के लिये मार्ग भी बंद किया गया। घटना के तुरंत बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन गंभीर रहा और फिर क्रेन के माध्यम से उस टैंकर को सीधा किया गया। घटना में जन हानि नहीं हुई।

बताया गया कि टैंकर सीजी 24 एफ 4688 रायपुर से 18 हजार लीटर पेट्रोल डीजल लेकर भाटिया पेट्रोल बालोद आ रही थी। इसी दौरान एनएच 930 स्थित झलमला घोटिया चौक में अनियंत्रित होकर पलट गया।
 

 


अन्य पोस्ट