बालोद

सौंदर्यीकरण के लिए वार्डों में किए जा रहे कार्य
18-Jan-2022 5:09 PM
सौंदर्यीकरण के लिए वार्डों में किए जा रहे कार्य

दल्ली राजहरा, 18 जनवरी। लौह नगरी के सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से विभिन्न वार्डों में इंटरलॉकिंग (पेवर ब्लॉक) किए जा रहे हैं। इसके तहत राम मंदिर वार्ड क्रमांक-08 में कार्य आरंभ होने के पहले निर्माण एजेंसी द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर  एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर  की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर कार्य आरंभ किया गया है। नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर  ने कार्य को गुणवत्तापूर्वक एवं निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने हेतु निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया।

इस अवसर पर मंत्री मीडिया प्रभारी विवेक मसीह, सेवादल के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष पांडेय, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े ,एल्डरमैन प्रमोद तिवारी ,वार्ड पार्षद स्वप्निल तिवारी ,कांग्रेस नेता पप्पू पंजवानी, बीएसपी  प्रबंधन के अधिकारी रामदेव, रमेश हेड़ाऊ विशेष रूप से उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट