बालोद

पांच माह पूर्व की गई चोरी, तीन आरोपी जेल गए
17-Jan-2022 4:57 PM
पांच माह पूर्व की गई चोरी, तीन आरोपी जेल गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 17 जनवरी।
लगभग पांच माह पूर्व की गई चोरी के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुंसार नगर के वाड क्रमांक 15 निवासी बीएसपी ठेकेदार ने राजहरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी कि 25 अगस्त 2021 की देर रात्रि को राजहरा डेम साइड के पास बीएसपी के पुल निर्माण का काम चल रहा है। निर्माणाधीन स्थल से 200 किलो ग्राम 16 एमएम का राड चोरी हो गया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उसे विवेचना में लिया, विवेचना के दौरान कमल कुमार बघेल (25), टोमन लाल समरिया (28) व अमर दास मानिकपुरी (19) ने घटना स्थल से चोरी करना जुर्म स्वीकार किया गया।
 


अन्य पोस्ट