बालोद

ग्रामीण क्षेत्र में हो रहा विहिप का गठन
17-Jan-2022 2:44 PM
ग्रामीण क्षेत्र में हो रहा विहिप का गठन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 17 जनवरी। 
डौण्डी लोहारा ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों में विश्व हिंदू परिषद का गठन कया जा रहा है। इसी क्रम में जिला विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता व आदिवासी नेता देवलाल ठाकुर रमेश हरदेल, दिलीप कुमार बांडे ने ग्राम खपरी के कुकुरदेव मंदिर में व ग्राम कुम्हालोरी में ग्रामीणों की बैठक ली व सनातन धर्म संगठन को मजबूती देने एकजुट होकर काम करने के संकल्प के साथ ग्रामों में विहिप की इकाई गठन का निर्णय लिया गया।

ग्राम कुम्हालोरी में मीठराम साहू,मोहन कौशिक,दिलीप साहू,गुहाराम देशमुख,ढालसिंह देशमुख,ऋषि कुमार साहू,वीरेंद्र हरदेल, राजेन्द्र देशमुख,पदारथ विश्वकर्मा, एस कुमार यादव, वीरेंद्र निषाद,भावसिंह साहू,संतोष साहू,भोलाराम साहू,कृपड देशमुख,रमेश हरदेल,ज्ञानेश्वर देशमुख बैठक में शामिल रहे वही ग्राम खपरी के कुकुरदेव मंदिर किसनू राम पटेल,चिंताराम पटेल,योगेश पटेल नेमकुमार पटेल,प्रमेन्द्र ढोक, कृपाराम निषाद,ओमलाल कुंभकार,राधे निर्मलकर,सुरेंद्र यादव,धनसाय यादव,रंजीत ठाकुर,यसवंत धनकर, सुरेश नेताम, गयाराम,देवानन्द देवांगन,रोहित ठाकुर सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने कहा कि वर्तमान समय में जो हालात देश व प्रदेश सहित बालोद जिला में हिंदू विरोध धर्मांतरण, लव जिहाद, लेंड जिहाद जैसे कार्यो में तेजी आया है। वो हिंदुओं की आस्था पर चोट पहुंचाने वाला है। आज प्रदेश में सनातन धर्म के प्रतीक चिन्ह भगवा ध्वज का अपमान का मामला हो रहा जो चिंता का विषय है, धर्मांतरण इस कदर हो रहा कि शहर,नगर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों के भोलेभाले ग्रामीणजन इसका शिकार हो रहे है और हिंदू धर्म के विरोध में इनको शामिल करने का एक कुचक्र चल रहा है। जिसको रोकने की आवश्यकता है। और इसके लिए जरूरी है कि हमसब को धर्म के प्रति आस्थावान, समाज के प्रति सम्मान देश के प्रति राष्ट्रहित की भावना होना जरूरी है। तभी ऐसे विरोधी लोगो से हमारा धर्म व समाज सुरक्षित रहेगा। और इसके लिए जिले में विहिप को मजबूत करने की आवश्यकता है।


अन्य पोस्ट