बालोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 18 दिसंबर। बालोद जिले में धान की खरीदी जोरों से चल रही है जिला प्रशासन की मानें तो अब तक 31 प्रतिशत धान की खरीदी हो चुकी है, जिसमें से 180000 मीटर टन धान खरीदा गया है परंतु यहां पर परिवहन न होने से धान खरीदी केंद्रों में धान जमा हुआ है, जिसके कारण कभी भी धान खरीदी बंद होने की आशंका बनी हुई है।
बालोद कलेक्टर ने बताया कि जहां पर बफर स्टॉक है वहां से परिवहन करने की बात की गई है।
सोसायटी प्रबंधक परेशान
धान खरीदी केंद्रों में धान की बंपर आवक तो बनी हुई है परंतु सोसाइटी के प्रबंधक खासे परेशान चल रहे हैं। दरअसल 1 से 2 दिन के भीतर यदि परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की जाती है तो खरीदी केंद्रों में धान खरीद पाना मुश्किल हो जाएगा और स्थानीय किसान प्रबंधकों के ऊपर ही सारा गुस्सा निकालेंगे।
वर्तमान में अच्छे से धान खरीदी हुई है बंपर आवक भी देखने को मिली है। परंतु परिवहन यहां पर कमजोर नजर आ रहा है।