बालोद

पुराने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण का सीधा प्रसारण देखे भाजपाई
14-Dec-2021 6:14 PM
पुराने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण का सीधा प्रसारण देखे भाजपाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 14 दिसंबर।
दिव्य काशी भव्य काशी आयोजन के तहत कल बालोद शहर के पुराना बस स्टैंड शिव मंदिर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न आयोजन किए गए। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया, जिसे एलईडी के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम जनता ने देखा। इसके साथ ही यहां पर पूजा-अर्चना आरती करते हुए आयोजन स्थल पर आतिशबाजी की गई।

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि यहां आज दिव्य काशी भव्य काशी का आयोजन किया जा रहा है और बड़े ही हर्ष का विषय है की देश के प्रधानमंत्री ने काशी में किए गए अपने वादे को पूरा किया है। उन्होंने गंगा मां से जो वादा किया था आज उसे पूरा किया है और आजादी के बाद से पिछड़े काशी विश्वनाथ को संवारने का कार्य किया है। काशी की गलियां अब सडक़ों में तब्दील हो गई है आज काशी विश्वनाथ कारीडोर को प्रधानमंत्री ने देशवासियों को समर्पित किया है।

भव्य काशी दिव्य काशी आयोजन के तहत पं. राजेश्वर शर्मा, भागवताचार्य आरडी दास,पूर्व प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय बालोद का स्वागत किया। संतों ने कहा कि यहां पर अच्छा माहौल देखने को मिला रहा है ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे अधूरा सपना पूरा हुआ है और हिंदू सनातन संकृति को सहेजने का जो प्रयास किया जा रहा है वह अद्वितीय है इसके साथ ही पूरे बालोद शहर में आतिशबाजी भी की गई और पूरा बस क्षेत्र को सजाया गया था।

इस आयोजन में भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार, संभाग प्रभारी यशवंत जैन,प्रदेश किसान मोर्चा मंत्री पवन साहू, जिला  जनपद अध्यक्ष प्रेमलता साहू,पंचायत सदस्य कीर्तिका साहू, लक्ष्मीकांत नुनिवाल भाजपा उपाध्यक्ष राकेश यादव, सुरेंद्र देशमुख, जगदीश देशमुख, मंत्री शरद ठाकुर,जिला कार्यालय प्रभारी लोकेश श्रीवास्तव, जगदीश देशमुख, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर, जितेंद्र साहू, दीपा साहू, तोमन साहू महामंत्री लीला शर्मा,पार्षद सरोजनी साहू, गणेश साव,गंगाधर सोनबरसा, दुर्जन साहू, सरोज गंगबेर, सुरेश टावरी मंडल महामंत्री बिरेंद्र साहू आदि मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट