बालोद

वीर मेला में पहुंचे सीएम, वीर नारायण सिंह की मूर्ति स्थापना की घोषणा
11-Dec-2021 6:59 PM
वीर मेला में पहुंचे सीएम, वीर नारायण सिंह की मूर्ति स्थापना की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 11 दिसंबर।
बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक अंतर्गत राजाराव पठार में शहीद वीर नारायण सिंह की स्मृति में वीर मेले का आयोजन किया जा रहा है, जहां अंतिम दिन बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे और उनके साथ मंत्रियों का काफिला भी शामिल हुआ।

पठार पहुंचते ही समाज द्वारा उनका पारंपरिक नृत्य के साथ स्वागत किया गया, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित कर देवी देवताओं का पूजा अर्चना किया जिसके बाद मंच में उनका जोरदार स्वागत किया गया।

सांसद सोहन पोटाई ने समाज की तरफ से मुख्यमंत्री को अपनी समस्याएं रखी, जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा जब यह सांसद थे। इन्हीं के कार्यकाल में आदिवासियों का शोषण हुआ वहीं उन्होंने राज्यपाल के ऊपर भी निशाना साधा कि आप सब राज्यपाल को समझाइए हाथी के दांत खाने के और होते हैं और दिखाने के और।

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यहां पर हमने आदिवासियों के विकास के लिए हर कार्य किए हैं। एक तरफ केंद्र की सरकार अलग-अलग आती रही और हम आदिवासियों के हित के लिए कार्य करते रहें बोनस देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं, 52 प्रकार के वनोपज कि हम खरीदी कर रहे हैं और आदिवासियों द्वारा कई तरह की बातें अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया। जहां पर उन्होंने कहा कि जो सांसद अपनी समस्याओं को यहां रख रही हैं वे खुद सांसद थे तब इस तरह की बातें हुई।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजा राव पठार में भव्य शहीद वीर नारायण सिंह की मूर्ति स्थापित करने की घोषणा की साथ ही देवी-देवताओं के लिए भवन निर्माण करने की भी घोषणा की इस तरह लगभग करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी गई।

राज्यपाल पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल अनुसुईया उइके पर सीधा निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जहां पर राज्यपाल ने बड़ी-बड़ी बातें की है परंतु वह तो हमारी एक बात भी नहीं सुनती है।

भव्य मूर्ति स्थापित करने की मांग
विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी ने शहीद वीर नारायण सिंह को याद करते हुए सोना खाना और रायपुर में भव्य शहीद वीर नारायण सिंह की विशाल भव्य मूर्ति बनाने की मांग मुख्यमंत्री से की गई छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि यहां भूपेश बघेल ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने आदिवासी के हित में किया है पहले की सरकार में बस्तर से लेकर सरगुजा के आदिवासियों को जेल दाखिल कर दिया जाता था और हमारे सरकार में शांतिपूर्ण ढंग से खरीदी हो रही है दूसरी सरकार बोरा देने में आना कानी कर रहा है।

पूर्व सांसद एवं समाज के संरक्षक सोहन पोटाई ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष समाज के बात को रखा उन्होंने कहा कि यहां पर 9 दिसंबर को महापंचायत होता है जहां 42 गांव के लोग शामिल होते हैं हम चाहते हैं की शहीद वीर नारायण सिंह की मूर्ति स्थापित करने की बात कही साथ ही उन्होंने 32 विधायकों में 30 विधायक सरकार में हैं हैं पर हमारी समस्या को कोई प्रमुखता से नहीं रखता इसी कारण 3 माह तक हम आदिवासियों को सडक़ पर उतरकर लड़ाई लडऩा पड़ा है साथ ही हमारे विधायक समाज पर ध्यान नहीं दे रहे इसलिए परेशानी झेलनी पड़ रही है सारकेगुडा से लेकर ताड़मेटला तक जांच रिपोर्ट आ गया है निर्दोषों की जान गई है उनके परिवारों को मुआवजा दे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो।
 


अन्य पोस्ट