बालोद

नपाध्यक्ष ने सडक़ चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण को ले किया निरीक्षण
06-Dec-2021 4:53 PM
नपाध्यक्ष ने सडक़ चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण को ले किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 6 दिसंबर।
आज नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने पालिका टीम के साथ शहर के दल्ली चौक से घड़ी चौक, जय स्तंभ चौक होते हुए मधु चौक तक सडक़ चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण के संबंध में पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर व कर्मचारियों के साथ चर्चा कर प्रस्ताव तैयार करने को कहा है। साथ ही वे नगरीय प्रशासन विभाग से अधिकृत आर्किटेक्ट के साथ मिलकर आमापारा नहर में सुविधाओं का विस्तार और सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं।

इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग के सभापति सतीश यादव ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष के मंशा अनुरूप हम शीघ्र ही शहर के कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें प्रमुख रूप से दल्ली चौक से घड़ी चौक तक रोड चौड़ीकरण और डिवाइडर निर्माण, घड़ी चौक से जयस्तंभ चौक तक रोड चौड़ीकरण और डिवाइडर निर्माण, जय स्तंभ चौक से मधु चौक तक रोड चौड़ीकरण का कार्य प्रस्तावित है, साथ ही हम आने वाले दिनों में आमापारा स्थित नहर को भी नया रूप देने के लिए प्रयासरत हैं और हमें उम्मीद है कि हम सब अपने प्रयासों का बालोत की जनता के आशीर्वाद से यह सब कार्य कराने के लिए पूर्णता सफल होंगे।

स्वास्थ्य विभाग के सभापति निर्देश पटेल ने बताया कि मधु चौक स्थित पुलिया जो पीडब्ल्यूडी की है वह काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिसके चलते वार्ड नंबर 18,19, 8,9,10,2 में बरसात के दिनों में पानी निकासी की समस्या आन पड़ती है, इसलिए नपा अध्यक्ष की पहल पर आज पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर की उपस्थिति में यहां नया पुलिया निर्माण के संबंध में चर्चा हुई है, जिसका प्रस्ताव तैयार कर निर्माण किया जाना प्रस्तावित है, जिससे संबंधित वार्ड में किसी प्रकार की जलभराव की स्थिति निर्मित ना हो,  कुल मिलाकर पूरी टीम पालिका जन समस्याओं के निवारण में एकजुट नजर आ रही है, जिसका फायदा आने वाले दिनों में आवश्यक रूप से बालोद की जनता को होगा।
इस अवसर पर उनके साथ नगरपालिका के उपाध्यक्ष अनिल यादव, पीडब्ल्यूडी विभाग के सभापति सतीश यादव, जल कार्य विभाग के सभापति योगराज भारतीय, स्वास्थ्य विभाग के सभापति निर्देश पटेल, विनोद शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट