बालोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 26 नवंबर। जिले के बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत 5 वर्षीय बालिका के साथ गांव के ही 25 वर्षीय युवक द्वारा बलात्कार और पत्थर से वार व मारपीट का मामला सामने आया है। बच्ची पैदल घायल अवस्था में घर तक पहुंची, तब परिजनों को मामले की जानकारी हुई। आरोपी युवक मासूम को मरा समझकर छोडक़र भाग गया था। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
कल सुबह ही थाने में इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने संबंधित ग्राम में पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया, साथ ही बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट तैयार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के अनुसार बुधवार शाम को परिजन किसी कार्यक्रम से गांव में ही गए हुए थे तो बच्ची ने वापस घर जाने की जिद की। वह युवक घर की ओर जा रहा था, जहां परिजनों ने भरोसा कर मासूम बालिका को उसके साथ भेज दिया। आरोपी युवक उसे सीधे घर न ले जाकर खेतों की ओर ले गया और शराब के नशे में उसके साथ रेप किया। जब बच्ची ने इसका विरोध किया तो उस पर पत्थर से वार व मारपीट भी किया। बच्ची के कान-नाक से खून बह रहे थे और बुरी तरह सहमी हुई थी। उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया।
थाना बालोद के निरीक्षक मनीष शर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पॉक्सो 4, 5 एम 6 अधिनियम के साथ ही धारा 363, 366 क 323 और 376, क, ख, के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।