बालोद

5वीं राज्य पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप बालोद का उत्कृष्ट प्रदर्शन
28-Oct-2021 6:12 PM
 5वीं राज्य पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप बालोद का उत्कृष्ट प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 28 अक्टूबर। धमतरी जिले में  22 से 24 अक्टूबर तक आयोजित हुआ था, जिसमें बालोद जिला से जीकेए फीटनेश हब जिम के सब जूनियर 53 किलो वर्ग में तुषार ठाकुर प्रथम रहे, 59 किलो वर्ग समूह में अनुराग साहू तृतीय, 74 किलो वर्ग में जोएल जोसेफ द्वितीय सीनियर में अन इक्यूप्ड में शाहरुख खान 66 किलो में प्रथम व बेंच प्रेस में श्रावण कुमार तृतीय रहे। महिला सीनियर वर्ग बेंच प्रेस में प्रथम स्थान पूजा नायक रही वा बेंच प्रेस स्ट्रॉन्ग गर्ल रही।

इसी प्रकार जीकेए फीटनेश हब जिम के ट्रेनर गौतम कुमार अलेंद्र भी सीनियर इक्यूप्ड में 66 किलो में 605 किलो वजन उठाकर प्रथम रहे व अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन दिखा के स्ट्रॉन्ग में ऑफ छत्तीसगढ़ रहे।

ओपनिंग में बॉडीबिल्डिंग का बहुत ही सुंदर गेस्ट पोज किया। बालोद जिला के सभी खिलाडिय़ों ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया, जिनमें उनके कोच गौतम अलेंद्र की अहम भूमिका रही।


अन्य पोस्ट