बालोद
केन्द्र सरकार किसान विरोधी-रामबिलास
21-Oct-2021 6:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 21 अक्टूबर। प्रदेश किसान कांग्रेस के संयोजक राम बिलास साहू गुरुवार को बालोद पहुंचे। यहां जिला कांग्रेस भवन में राज्य सरकार द्वारा किसान मजदूरों के लिए बनाए गए। कई महत्वपूर्ण योजनाओं सहित आगामी धान खरीदी के संबंध में कार्यकर्ताओं से विस्तृत चर्चा किये।
इस मौके पर केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों का एक एक धान का दाना खरीदने को तैयार है और लिया भी है। जितनी तादात में केंद्र सरकार को देना था और खरीदने का जो करार हुआ था। उससे केंद्र सरकार मुकर गई। केंद्र सरकार का कहना है कि केंद्र के समर्थन मूल्य में धान खरीदी करे, तभी चावल लेंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राज्य सरकार इस बार धान खरीदी की पहले से तैयारी कर ली है और धान खरीदी में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे