बालोद
गड्ढे पर बैठकर सडक़ मरम्मत की मांग, प्रदर्शन
22-Sep-2021 5:59 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 22 सितंबर। सडक़ मरम्मत की मांग को लेकर कुसुमकसा के पास मुख्य सडक़ एन.एच.पर जनपद सदस्य व व्यापारी संघ के सदस्यों ने अलग तरह से ही प्रदर्शन किया।
सडक़ पर हुये गड्ढे व उसमें भरे हुए पानी में बैठकर सडक़ के हालत की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया। यही नहीं उन्होंने जल्द से जल्द इस सडक़ के मरम्मत करने की मांग की। सडक़ में जगह-जगह गड्ढे होने व उसमे पानी भर जाने से आये दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हंै और उसका बुरा परिणाम भी लोग भुगत रहे हैं।
पिछले लंबे समय से यही स्थिति बनी हुई है, लेकिन मरम्मत की दिशा में कोई गंभीर दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसे में इनके द्वारा इस तरह प्रदर्शन कर जल्द ही सडक़ मरम्मत करने की मांग की गई और मांग पूरी नहीं होने पर आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे