बालोद

वन विभाग की लापरवाही से हाथी के बच्चे की मौत
21-Sep-2021 2:47 PM
 वन विभाग की लापरवाही से हाथी के बच्चे की मौत

 रस्सी से बांधकर घसीटते हुए खेत से बाहर निकाला 
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बालोद, 21 सितंबर।
बालोद जिले के दल्लीराजहरा वन परिक्षेत्र स्थित कोकान पद्दे टोला मार्ग के पास जंगल से लगे खेत में सोमवार को एक हाथी के बच्चे का शव मिला। शव मिलने से वन विभाग सहित आसपास गांव में हड़कम्प मच गया। मृत हाथी का बच्चा नर है और इसकी उम्र तीन साल बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अफसर मौके पर पहुंच गये और पोस्टमार्टम के बाद देर रात उसको दफनाया गया।

बताया जाता है कि 11 सितम्बर को सल्हईटोला के पास एक खेत में घायल अवस्था में मिला था। चिकित्सकों के द्वारा लगातार उपचार किए जाने का दावा किया जा रहा था, लेकिन सच्चाई कोसों दूर थी। उचित उपचार नहीं मिलने और अपने दल से बिछडऩे के कारण हाथी के बच्चे ने दुनिया छोड़ दी। जिसके बाद वन कर्मचारियों ने मृत हाथी के बच्चे को रस्सी से बांधकर घसीटते हुए खेत से बाहर निकाला।

घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग के सीसीएफ शालिनी रैना, पीसीसीएफ वाइल्ड लाईफ पी. नरसिम्हा राव सहित वन विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे। हालांकि वन विभाग के अधिकारी इसकी मौत को सामान्य मौत बता रहे है, लेकिन इसकी मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हंै।
 

 


अन्य पोस्ट