बालोद
सीएम शुक्रवार को बालोद में, तैयारियों का जायजा
16-Sep-2021 7:10 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 16 सितंबर। बालोद ब्लाक के जुंगेरा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शुक्रवार को होने वाले आगमन को लेकर युद्ध स्तर पर पूरे दिन तैयारी चलती रही। जिला अधिकारियों की टीम तैयारियों का जायजा लेते रहे।
सुबह से ही आला अफसर, कर्मचारी अन्य तैयारियां और सफाई व्यवस्था पूरा कराने में जुट गये। बंजारी धाम के समीप पर जेसीबी मशीन लगाकर उबड़-खाबड़ जमीनें सपाट कराई गईं। कई मजदूर यहां दीवारों की रंगाई-पुताई करने में भी व्यस्त रहे। ग्राम पंचायत के करीब 25 से अधिक सफाईकर्मियों से सफाई का काम कराया गया। जुंगेरा में गहमागहमी का माहौल बना रहा। युद्धस्तर पर पीडब्ल्यूडी ने हेलीपैड तक सडक़ बनाने का काम किया। इसमें भी अधिक मजदूर और जेसीबी मशीनें सडक़ बनाने में जुटी रही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे