बालोद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 2 अगस्त। पाटेश्वर धाम के संचालक राम बालक दास ने पाटेश्वर सेवा संस्थान के सदस्यों के साथ राज्यपाल अनुसुईया उइके से सौजन्य मुलाकात की और विगत 26 फरवरी में पाटेश्वर धाम में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल की उपस्थिति के लिए संस्थान के तरफ से उनका धन्यवाद ज्ञापन किया। साथ ही श्री पाटेश्वर धाम के द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी दी।
राज्यपाल ने भी संत राम बालक दास से विगत दिनों पाटेश्वर धाम में हुए विशाल कावड़ यात्रा के बारे में जानकारी ली और हजारों की संख्या में कावड़ यात्रा में सम्मिलित हुए लोगों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पाटेश्वर सेवा संस्थान के द्वारा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में जन जागरण का बहुत ही सुंदर कार्य चल रहा है जिसकी हम सराहना करते हैं
ज्ञात हो कि सामाजिक सद्भावना के लिए समर्पित विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन 21 अगस्त को किया गया था, जिसमें पाटेश्वर धाम क्षेत्र एवं प्रदेश से आए हुए लगभग 1500 लोगों ने ढोकला धाम से जल लाकर श्री पाटेश्वर धाम में जलाभिषेक किया था। इस तरह का क्षेत्र में यह पहला कार्यक्रम था।
राम बालक दास ने राज्यपाल से छत्तीसगढ़ में सामाजिक सद्भावना को क्षति पहुंचाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही आने वाले समय में श्री पाटेश्वर धाम पुन: आने का निमंत्रण भी दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।
इस सौजन्य मुलाकात के कार्यक्रम में श्री देव लाल ठाकुर, जयेश ठाकुर, मोरध्वज साहू, महेंद्र जायसवाल एवं सूर्यवंशी जी संत के साथ रहे।
०-----


