बालोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्ली राजहरा, 12 अगस्त। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ राज्य की स्वप्न दृष्टा , स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मिनीमाता की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी दल्ली राजहरा के मंडल महामंत्री राकेश द्विवेदी की उपस्थिति में छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेंद्र पिपरे ने बताया कि दल्ली राजहरा मंडल अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग हेतु आरक्षित वार्ड क्रमांक 23 मदर टेरेसा वार्ड में अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार वृक्षारोपण एवं स्वच्छता कार्य किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं एवं वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए भाजपा दल्ली राजहरा मंडल के महामंत्री राकेश द्विवेदी ने कहा कि सतनामी समाज एवं छत्तीसगढ़ वासियों की वंदनीय गुरु माता प्रदेश की पहली महिला सांसद मिनी माता ने सदैव समाज के दलित शोषित वंचित समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया एवं महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में वह लगातार सक्रिय रही ।
वार्ड 25 के पार्षद एवं अनुसूचित जाति मोर्चा जिला बालोद के कार्यसमिति सदस्य राजेश काम्बले ने ममतामयी मिनी माता का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाज में व्याप्त छुआछूत, गरीबी, अशिक्षा तथा पिछड़ापन को दूर करने के लिए समर्पित कर दिया था । अनुसूचित जाति मोर्चा जिला बालोद के कार्यसमिति सदस्य जसवंता नायक ने कहा कि मिनी माता ने नारी शिक्षा , मजदूरों के उत्थान के लिए काम करने के साथ-साथ बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ समाज से लेकर संसद तक अपनी आवाज बुलंद की।
इस अवसर पर उपस्थित भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बालोद के जिला मंत्री सोनू ठगेल , वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद हेमंत गौतम एवं वार्ड क्रमांक 17 के पार्षद ताम्रध्वज सुधाकर ने स्व. मिनी माता की पुण्य तिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। वृक्षारोपण एवं स्वच्छता कार्य में प्रमुख रूप से सोनू विभार, उमापति, फूल सिंह हियाल, दशरथ विभार , परमेश्वर गाड़ा, भोला हरपाल, मनीष रामटेके, छन्नूलाल तिगोटे, रिपूचंद नायक, बबलू, राकेश यादव, अमन कुमार, दामोदर प्रसाद, आदि उपस्थित थे।