बालोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 10 अगस्त। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर शुभकामनाएं देते हुए बालोद जिला खेल संघ के अध्यक्ष अनिल खोबरागड़े ने कहा कि भारतीय खिलाडिय़ों ने संघर्ष की एक मिसाल पेश की है। कड़ी मेहनत एवं देश प्रेम के जज्बे से ओलंपिक के इतिहास में पहली बार एथलेटिक्स में नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया, जो किआने वाले दिनों में ट्रैक एंड फील्ड के खिलाडिय़ों के लिए नई प्रेरणा एवं ऊर्जा का संचार करेगा। छत्तीसगढ़ प्रदेश म्यूथाई संघ के अध्यक्ष लखन साहू ने कहा कि कहा कि देश में अब खिलाडिय़ों के लिए विश्व स्तर की खेल सुविधाओं एवं प्रशिक्षण के साथ और अधिक बेहतर माहौल देने की आवश्यकता है ताकि खिलाड़ी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन लगातार दोहरा सके। छत्तीसगढ़ स्टेंथ लिफ्टिंग संघ के महासचिव हरी रात में पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि भारत में खेल के क्षेत्र में आगे बढऩे की व्यापक संभावना है आने वाले दिनों में लगन एवं समर्पण से और अच्छे खिलाड़ी उभर कर आएंगे जो देश का नाम रोशन करेंगे।
बालोद जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष शीबू नायर ने ओलंपिक में भारतीय खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि खेलों के बजट को और अधिक बढ़ाया जाना चाहिए ।
साथ ही सभी खेलों एवं खिलाडिय़ों के विकास के लिए बेहतर कार्य योजना बनाने की आवश्यकता है ताकि अन्य खेलों में भी खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।
टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा, रजत पदक विजेता रवि दाहिया एवं मीराबाई चानू, कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया, पी.वी. सिंधु, लवलीना बोरगेहनू एवं भारतीय पुरूष हॉकी टीम की सफलता पर बालोद जिला खेल संघ के कोषाध्यक्ष पार्षद वेंकट राव, बालोद जिला एथलेटिक संघ के महासचिव सुरेश वर्मा, कोषाध्यक्ष संजय रावत बालोद जिला बैडमिंटन संघ के अमित बादल तिवारी, बालोद जिला वांलीबाल संघ के वी.के.पटले , बालोद जिला फुटबॉल संघ के सचिव त्रिनाथ नायडू ,छत्तीसगढ़ प्रदेश ताइक्वांडो संघ की जिला अध्यक्ष हरबंस कौर, जूड़ो संघ के प्रणब शंकर साहू , मिलान एस. माइल्स (कराटे) ,अमन यादव( मुएथाई), बालोद जिला स्टेंथ लिफ्टिंग संघ के महासचिव दिलबाग सिंह काहलों, वेटलिफ्टिंग के ज्योति विभार, संजय नाथ ने बधाई दी है।