बालोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 6 अगस्त। राजीव आश्रय योजना का पट्टा प्रदान करने अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
लोकेश्वरी गोपी साहू, अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा ने कहा देवार जाति के लोगों को मिले भूमि हक स्वामी और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिले यह हमारी कोशिश रहेगी, आम नागरिकों का हित हमारे लिए सर्वोपरि है।
विद्या शर्मा उपाध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा ने कहा देवार जाति के लोगों को राजीव आश्रय योजना पट्टा मिलना उनका हक है। यह पूरी होनी चाहिए।
नारायण सिन्हा वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद ने कहा कि देवार जाति के लोगों को एवं अन्य समुदाय के भूमिहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिले यह हमारा उद्देश्य। लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा और विद्या शर्मा उपाध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा एवं नारायण सिंह सिन्हा पार्षद वार्ड क्रमांक 14 ने अनुविभागीय अधिकारी प्रेमलता चंदेल और तहसीलदार रामरतन दुबे को वार्ड क्रमांक 14 मे स्वर्गीय लाल रघुवीर सिंह स्टेडियम के पास और तालाब पार के नीचे 35 वर्षों से शासकीय भूमि पर का काबिज डौंडीलोहारा नगर में निवासरत देवार जाति/ एवं देवार समाज के 11 परिवार के मुखिया के नाम से छत्तीसगढ़ शासन के महत्वपूर्ण राजीव आश्रय योजना के तहत देवार समाज के सभी नागरिकों को भूस्वामी हक में राजीव आश्रय योजना का पट्टा प्रदान करने के लिए और वार्ड क्रमांक 11 में निवासरत देवार जाति व अन्य समाज के लोग शासकीय भूमि पर 35 वर्षों से काबिज हैं जो कि 28 परिवार निवासरत हंै। उसे भी राजीव आश्रय योजना मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत भूमि हक स्वामी पट्टा प्रदान करने के लिए ज्ञापन सौपकर नियमानुसार अति शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की गई। इसके लिए लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा द्वारा पूर्व में तहसीलदार, एसडीएम और कलेक्टर प्रशासन अमला के साथ-साथ नगरी निकाय मंत्री डेहरिया से भी चर्चा की गई थी।
इस बीच शासन और प्रशासन के माध्यम से आने वाला समय में जल्दी से जल्दी समस्या का समाधान निकालकर राजीव आश्रय योजना के तहत पट्टा प्रदान करने का रास्ता निकालने की कहीं गई और साहू द्वारा तहसीलदार एसडीएम कलेक्टर और नगरी निकाय मंत्री शिव डहरिया एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मांग की गई थी।