नयी दिल्ली, 17 मार्च । दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में सीवर की सफाई करते समय 43 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने एक बयान में कहा कि रविवार शाम करीब 5.45 बजे दिल्ली जल बोर्ड के सीवर की सफाई करते समय पंथ लाल चंद्र की मौत हो गई।
बयान के अनुसार, दो अन्य मजदूरों-रामकिशन चंद्र और शिव दास-को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस की टीमों ने तीनों को बेहोशी की हालत में मेनहोल से बाहर निकाला।
उन्होंने बताया कि इस संबंध मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।(भाषा)