रायपुर, 17 मार्च। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 मार्च को छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधायकों को संबोधित करेंगी।
राज्य विधानसभा में सोमवार को इस संबंध में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।
राज्य के संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए सभा भवन के उपयोग की अनुमति मांगते हुए प्रस्ताव पेश किया।
प्रस्ताव के मुताबिक, “24 मार्च यानि सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्यों को सभा भवन में संबोधित करेंगी। इसलिए सभा भवन के उपयोग की अनुमति दी जाए।”
बाद में सदन में प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती वर्ष समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित किया जा रहा है।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने संवाददाताओं को बताया कि सभी विधायक विधानसभा में राष्ट्रपति के निर्धारित दौरे को लेकर उत्साहित हैं। (भाषा)