ताजा खबर

गुजरात के स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी भारी जीत की ओर
18-Feb-2025 6:38 PM
गुजरात के स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी भारी जीत की ओर

गुजरात के स्थानीय निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ बीजेपी भारी जीत की ओर है.

बीबीसी गुजराती के अनुसार, राज्य की 68 नगर पालिकाओं में हुए चुनाव में अधिकांश नतीजे घोषित किए जा चुके हैं.

स्थानीय निकाय चुनावों में केवल एक नगर निगम जूनागढ़ के लिए मतदान हुआ था. यहां बीजेपी ने स्पष्ट बहुमत हासिल करते हुए 48 सीटें जीती हैं. कांग्रेस को 11 और अन्य को एक सीट मिली है.

राज्य में कुल मिलाकर 8 नगर निगम हैं, जिनमें से सिर्फ़ जूनागढ़ नगर निगम के लिए मतदान हुआ है. बाकी नगर निगम का कार्यकाल अभी बचा है.

अभी तक 1682 नगर निगम सीटों के नतीजे घोषित हुए है जिनमें बीजेपी ने 1278 सीटें जबकि कांग्रेस को केवल 236 सीटें मिली हैं.

इसके साथ ही स्पष्ट हो गया है कि निकायों में बीजेपी की दबदबा बरकरार रहने वाला है.

जूनागढ़ नगर निगम के अलावा 66 नगरपालिकाओं, तीन तालुका पंचायतों और कई उप चुनावों के लिए मतगणना हो रही है.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक स्थानीय निकायों के लिए 215 सीटों पर बीजेपी निर्विरोध चुनी गई, जिनमें 196 सीटें नगरपालिकाओं में, 10 ज़िला और तालुका पंचायतों में और 9 जूनागढ़ नगर निगम में हैं. बीते रविवार को मतदान हुआ था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news