अंतरराष्ट्रीय

ताइवान में शक्तिशाली भूकंप आया, 27 लोग घायल
21-Jan-2025 4:22 PM
ताइवान में शक्तिशाली भूकंप आया, 27 लोग घायल

ताइपे, 21 जनवरी क्षिणी ताइवान में सोमवार देर रात को 6.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें 27 लोग मामूली रूप से घायल हो गए तथा कहीं-कहीं संपत्ति को नुकसान पहुंचने की सूचना है।

ताइवान के केंद्रीय मौसम प्रशासन ने बताया कि भूकंप देर रात 12 बजकर 17 मिनट पर आया और इसका केंद्र चियाई काउंटी हॉल से 38 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई में था।

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता छह बताई जो कि कम शक्तिशाली था। चियाई और ताइनान शहरों के आसपास कहीं-कहीं मामूली से मध्यम नुकसान की खबरें हैं।

ताइवान के अग्निशमन विभाग ने कहा कि 27 लोगों को मामूली चोट आई है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें एक महीने के शिशु समेत छह लोगों को ताइनान के नानक्सी जिले में भूकंप के कारण ढहे एक मकान से बचाया गया। प्रांतीय राजमार्ग पर झूवेई पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है।

बचाव दल अब भी नुकसान का आकलन कर रहा है, लेकिन किसी की मौत की सूचना नहीं है।

ताईनान में दो लोगों और चियाई शहर में लिफ्ट में फंसे एक व्यक्ति को बचा लिया गया।

भूकंप के कारण चियाई में एक प्रिंटिंग फैक्टरी में आग लग गई, लेकिन उसे बुझा दिया गया और किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

पिछले साल अप्रैल में द्वीप के पवर्तीय क्षेत्र वाले पूर्वी तट हुआलियन में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें कम से कम 13 लोग मारे गए थे और 1,000 से अधिक लोग घायल हुए थे। 25 वर्षों में सबसे शक्तिशाली भूकंप के बाद कई बार भूकंप के बाद के झटके आए। (एपी) 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news