पिता-चाचा जेल में, अंतिम संस्कार के लिए पैरोल की अर्जी लगाई गई
बिलासपुर, 17 जनवरी। कोटा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल है। घटना कोटा के पास मुखी विहार कॉलोनी के नजदीक हुई, जब तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई।
संजय हाइट्स, सरकंडा निवासी और बजरंग रियल एस्टेट कारोबारी विजय जायसवाल का बेटा चंद्रकुमार जायसवाल (30) अपने दोस्त ऋषभ जैन के साथ एमजी हेक्टर कार (सीजी 10 ए डब्ल्यू 4500) में कोटा घूमने गया था। लौटते वक्त रात करीब ढाई बजे मुखी विहार के पास अंधे मोड़ पर उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के एयरबैग खुलने के बावजूद दोनों को गंभीर चोटें आईं। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी। पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चंद्रकुमार को मृत घोषित कर दिया। ऋषभ जैन की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।
चंद्रकुमार के पिता विजय जायसवाल और परिवार के कुछ अन्य सदस्य चर्चित इंटरसिटी वोहरे हत्याकांड में केंद्रीय जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। परिजनों ने पैरोल के लिए आवेदन किया है, ताकि वे अंतिम संस्कार में शामिल हो सकें।
बताया जा रहा है कि परिवार के कुछ सदस्य जम्मू-कश्मीर घूमने गए हुए थे, जो अब लौटने की तैयारी कर रहे हैं। पिता और अन्य परिजन के पैरोल पर छूटने के बाद चंद्रकुमार का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
कोटा थाना प्रभारी राज सिंह ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोने के कारण हादसा हुआ।