विचार / लेख

अंग्रेजी भूल गई, पर मंदारिन और कैंटोनीज जारी!
23-May-2025 4:52 PM
अंग्रेजी भूल गई, पर मंदारिन और कैंटोनीज जारी!

-आर.के.जैन

क्या कोई शख्स बीमार होने पर सीखी हुई भाषा ही पूरी तरह से भूल सकता है?

बीमारी में अंग्रेजी बोलना ही भूल गई महिला, फिर जांच में निकली दिमागी गड़बड़ी, चौंकाने वाला है पूरा मामला ।

दुनिया में कुछ ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिनमें दिमाग की सर्जरी होने के बाद कोई शख्स भाषा बोलने का लहजा ही भूल गया था । ऐसा आमतौर पर दिमाग के किसी हिस्से में गड़बड़ी के कारण होता है। लेकिन बीमार होने पर कोई पूरी भाषा ही भूल जाए, जैसा देखने को पहले कभी नहीं मिला। पर चीन के ग्वांगझोउ में एक 24 साल की महिला ने डॉक्टरों को हैरान कर दिया। वह अंग्रेजी में पारंगत थी, लेकिन एक दिन क्लास के दौरान उसे अचानक बीमारी होने के बाद वह अंग्रेजी बोलना पूरी तरह भूल गई ।

हैरानी की बात ये है कि महिला अंग्रेज़ी तो भूल गई, लेकिन वह मंदारिन और कैंटोनीज़ तब भी बोल सकती थी । पाया गया कि वह अंग्रेजी का एक भी शब्द नहीं बोल पा रही थी। ग्वांगडोंग प्रोविंशियल पीपल्स हॉस्पिटल के न्यूरोसर्जरी विभाग के निदेशक वान फेंग ने इस मामले का वीडियो शेयर किया ।

उन्होंने बताया कि महिला एक साल से विदेश में पढ़ रही थी । उसकी अंग्रेजी बहुत अच्छी थी। अजीब बात ये है कि वह अंग्रेजी पढ़ और समझ सकती थी, लेकिन वह अंग्रेजी बोलने में असमर्थ हो गई। इस बात से महिला डर गई थी । उसने तुरंत चिकित्सा सहायता मांगी । उसे ग्वांगडोंग प्रोविंशियल पीपल्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया।  डॉक्टरों को पहले शक था कि मस्तिष्क में ट्यूमर हो सकता है । लेकिन एमआरआई से पता चला कि उसके मस्तिष्क के बाएं मोटर क्षेत्र में खून बहा था। इस रिसाव ने उसकी अंग्रेजी बोलने की क्षमता पर असर डाल दिया था ।

ऑपरेशन से ठीक हो गई अंग्रेजी-

डॉक्टरों ने तुरंत सर्जरी का फैसला किया. सर्जरी से मस्तिष्क पर दबाव कम किया गया। सर्जरी के तुरंत बाद महिला की अंग्रेजी बोलने की क्षमता वापस आ गई। वह फिर से विदेश में अपनी पढ़ाई जारी रख सकी । यह एक चिकित्सा चमत्कार था।

डॉक्टर भी क्यों हुए हैरान?

वान फेंग ने बताया कि यह मामला बहुत दुर्लभ था। मस्तिष्क में खून बहना भाषा को प्रभावित कर सकता है। लेकिन केवल एक भाषा को प्रभावित करना असामान्य है । महिला का मंदारिन और कैंटोनीज़ बोलना सामान्य था। केवल अंग्रेजी बोलने में दिक्कत थी. यह न्यूरोलॉजी के लिए एक अनोखा केस था ।


अन्य पोस्ट