सरगुजा

पवन बने लायंस क्लब सरगुजा जिले के अध्यक्ष
22-Jul-2021 8:31 PM
पवन बने लायंस क्लब सरगुजा जिले के अध्यक्ष

अम्बिकापुर, 22 जुलाई। लायंस क्लब सामाजिक संगठन कार्यकारणी मीटिंग में सर्व सहमति से जिला अध्यक्ष के लिए  शहर के समाजसेवी पवन अग्रवाल का नाम राकेश अग्रवाल ने प्रस्तावित किया, जिसमें सभी ने अनुमोदन कर दिया और पवन अग्रवाल को जिला अध्यक्ष बना दिया गया। वीरेंद्र गुप्ता को सचिव एवं राकेश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

पवन अग्रवाल लंबे समय से लायंस क्लब से जुड़े हुए हैं एवं सामाजिक मिलनसार है। पहले भी वो कई संगठनों का दायित्व निभा चुके हैं, उनके बनने से लायंस  क्लब में हर्ष है। बैठक में उपस्थित मेम्बर एच एस जायसवाल,डॉ राजेन्द्र परिडा,रवि अग्रवाल,अशोक सुल्तानिया,आनंद अवस्थी, प्रदीप गुप्ता, रोशन अग्रवाल, राजेश सिंह, रतन अग्रवाल, सुरेंद्र छाबड़ा, संदीप सोनी, संजय विश्वकर्मा, विजय अग्रवाल, विजय गुप्ता उपस्थित रहे। यह मीटिंग होटल वीरेन्द्र प्रभा अम्बिकापुर में सम्पन्न हुई।


अन्य पोस्ट