सरगुजा
फर्नीचर मिस्त्री ने होटल बनवा रहे मालिक पर किया जानलेवा हमला, जुर्म दर्ज
19-Jun-2021 8:37 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अंबिकापुर, 19 जून। होटल बनवा रहे एक व्यक्ति पर वहीं काम कर रहे फर्नीचर मिस्त्री ने प्लाई काटने वाले मशीन से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। मामला मणिपुर चौकी क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि राम मंदिर रोड निवासी मुकेश अग्रवाल भातु पारा में होटल बनवा रहा है। उसी होटल में भातु पारा निवासी फर्नीचर मिस्त्री महेश विश्वकर्मा फर्नीचर का काम कर रहा था। शुक्रवार को तीसरी मंजिल पर फर्नीचर का काम करते समय टाइल्स का काम नहीं हो पाने पर होटल संचालक मुकेश अग्रवाल ने उसे नीचे जाकर काम करने को कहा। इसी गुस्से में आकर फर्नीचर मिस्त्री में प्लाई काटने वाले मशीन से होटल संचालक पर हमला बोल दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


