सरगुजा

पत्नी की हत्या, गिरफ्तार
21-May-2021 10:46 PM
पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 21 मई।
घरेलू विवाद में नशे में घर में रखे धारदार चाकू से पत्नी पर वार कर हत्या करने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 
थाना प्रभारी सुरेश चंद मिंज ने बताया कि लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमगला में गुरुवार को रोजमर्रा की तरह पति राजकुमार पावले पत्नी शांति पावले साथ में अपने घर पर शराब का सेवन कर रहे थे। उसी दरमियान 9 से 10 बजे के मध्य दोनों में घरेलू विवाद को लेकर बात बढ़ते चला गया, जिससे शराब के नशे में धुत राजकुमार पावले ने घर में रखे धारदार हथियार चाकू से पतनिी पर जोरदार वार कर दिया गया, जिससे शांति पावले (45) की अत्यधिक खून बह जाने के कारण मौत हो गई। जिसकी सूचना फुआ सास सविता मरावी ने पूरी घटनाक्रम को मोबाइल के माध्यम से दामाद राजकुमार उर्फ बबलू अजीरमा थाना गांधीनगर अंबिकापुर को दी। जिसके पश्चात वह रात्रि लगभग 10 बजे ससुराल ग्राम जमगाला पहुंचकर देखा तो उसकी सास शांति पावले मृत अवस्था में पड़ी हुई थी।

शुक्रवार को प्रार्थी राजकुमार उर्फ बबलू के द्वारा लखनपुर थाना में आकर सूचना दी गई। जिस पर थाना प्रभारी सुरेश चंद्र मींस के साथ अपने दल बल आरक्षक दिलखुश लकड़ा, शिषनाथ सिंह, समर बहादुर सिंह द्वारा घटनास्थल पहुंचकर शव पंचनामा कर शव को पीएम की करा कर उसके परिजनों को सौंपा गया। इसके उपरांत पुलिस द्वारा आरोपी खिलाफ हत्या का मामला अपराध पंजीबद्ध कर धारा 302 के तहत आरोपी पति राजकुमार पावले (51) जमगला गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट