सरगुजा

रेमडेसिविर की कालाबाजारी, 2 बंदी, एक फरार
27-Apr-2021 8:54 PM
रेमडेसिविर की कालाबाजारी, 2 बंदी, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 27 अप्रैल।
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले दो युवकों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में संलिप्त एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार बीते दिनों कोरोना संक्रमितों के इलाज़ में प्रयुक्त होने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन को अधिक दामों पर बेचने का एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसकी जानकारी लगने के बाद जिला प्रशासन की तरफ से कोतवाली थाना में संबंधित आरोपियों के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कराया गया था।

आज जांच के दौरान अम्बिकापुर कोतवाली पुलिस टीम ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले दो युवकों कोतवाली थाना क्षेत्र के दर्रीपारा निवासी सौरव डैनियल व डुमरापारा निवासी देवराज को गिरफ़्तार कर लिया है। इसके अलावा इस मामले में संलिप्त एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी पता-तलाश की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट