सरगुजा

जुआ खेलते 17 आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ लाख जब्त
13-Jan-2026 12:25 PM
जुआ खेलते 17 आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ लाख जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर,12 जनवरी।
सरगुजा जिले में थाना उदयपुर एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने जुआ खेलते हुए 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 40 हजार 310 रुपये नगद तथा 52 पत्ती ताश जब्त की गई है।

पुलिस के अनुसार 11 जनवरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कोटेरबुड़ा जंगल पुलिया के पास कुछ लोग रुपये-पैसे का दांव लगाकर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं।

सूचना पर थाना उदयपुर एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान मौके से 17 जुआरियों को रंगेहाथों पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम राजेश सोनी, संदीप कुमार, राजेंद्र प्रसाद, राजेश गुप्ता, अल्ताफ खान, सुभाष कुमार, दीपक छत्री, विजय सिंह, अमित कोरी, संदीप गुप्ता, शैलेन्द्र गुप्ता, कार्तिक सिंह, संतोष कुमार सोनी, अशोक वर्मा, सुदर्शन सिंह, संदीप ध्रुव एवं अभिषेक कुमार बताया। सभी आरोपी पटना थाना क्षेत्र, जिला कोरिया के निवासी बताए गए हैं।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 1,40,310 रुपये नकद एवं ताश के 52 पत्ते जब्त किए। आरोपियों का कृत्य छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत दंडनीय पाए जाने पर थाना उदयपुर में अपराध दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट