सरगुजा
युवक ने की खुदकुशी
09-Apr-2021 8:11 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लखनपुर, 9 अप्रैल। थाना क्षेत्र के कुन्नी चौकी अन्तर्गत वनांचल ग्राम तिरकेला में बीते बुधवार को एक युवक ने जहर सेवन कर खुदकुशी कर ली।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कईनाश मझवार पिता अमरजीत मझवार उम्र 20 निवासी ग्राम तिरकेला ने कीटनाशक का सेवन कर खुदकुशी करलिी। बताया जा रहा है कि युवक क्रोधी स्वभाव का था।
अक्सर परिजनों से लड़ाई झगड़े करता रहता था। बीते बुधवार को भी घर वालों से तकरार करके शाम को घर से निकला था परन्तु रात को वापस नहीं लौटा। गुरूवार को कुछ ग्रामीणों ने युवक को तिरकेला चिडरापारा नहर पुल के पास गिरे हुए मृत हालत देखा घर वालों को जानकारी दी। परिजनों ने चौंकी पहुंच घटना की रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच करने जुटी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे