सरगुजा

जनसुनवाई स्थगित
05-Apr-2021 7:56 PM
जनसुनवाई स्थगित

अम्बिकापुर, 5 अप्रैल। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया है कि अम्बिकापुर एवं लुण्ड्रा तहसील के दावाकर्ताओं के लिए निर्धारित तिथि 6 अप्रैल तथा उदयपुर तहसील के दावाकर्ताओं के लिए सुनवाई की निर्धारित तिथि 9 अप्रैल अब स्थगित कर दी गई है। उन्होंने बताया है कि कोविड 19 संक्रमण के रोकथाम हेेतु जिले में लगाई गई धारा 144 के कारण जनसुनवाई स्थगित कर दी गई है। सहायक आयुक्त ने मण्डल संयोजक अम्बिकापुर, लुण्ड्रा एवं उदयपुर को सूचना देते हुए कहा है कि सुनवाई आगामी तिथि की जानकारी पृथक से दी जाएगी। उन्होंने उक्त तीनों मण्डल संयोजकों से कहा है कि वे संबंधित अधीक्षक एवं अधीकक्षिकाओं को अवगत कराते हुए सूचना संबंधित दावाकर्ताओं को प्रसारित करने कहा है।


अन्य पोस्ट