सरगुजा

नशीली कफ सीरप व टेबलेट के साथ महिला गिरफ्तार
04-Apr-2021 7:56 PM
नशीली कफ सीरप व टेबलेट के साथ महिला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 4 अप्रैल। जिला क्षेत्र में बढ़ते नशीली दवाईयों के मामले को देखते हुए पुलिस की स्पेशल टीम व लुंड्रा पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम डडग़ांव सरना पारा से एक महिला को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 151 नग प्रतिबंधित कफ सिरप शीशी व 450 नग प्रतिबंधित नशीला टेबलेट बरामद किया गया है।

पुलिस ने बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम डडगांव की रहने वाली जीरादास गुप्ता (30) होली के समय से ही नशीली कफ सीरफ, टेबलेट बिक्री कर रही है। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी सीतापुर को हालात से अवगत कराते हुए तत्काल स्पेशल टीम अंबिकापुर, थाना लुण्ड्रा के टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा दिशा निर्देश प्राप्त करते हुए जीरा दास को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके घर से प्रतिबंधित कप सीरप 151 नग, 450  टेबलेट तथा प्रतिबंधित नशीली दवाई की बिक्री की रकम 1010 रूपये , कुल जुमला रकम 2160.7 रूपये जब्त किया गया है। उक्त आरोपिया के विरूद्ध घारा 21 सी एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमाण्ड में (जेल) भेजा गया है।

इस कार्रवाई में वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी लुण्ड्रा उप निरीक्षक विद्याभूषण भारद्वाज प्रधान आर दीनानाथ भारती. आर. अशोक यादव आर. सुरेश पैकरा, आर विनोद तिर्की, पंकज देवांगन, आर. अनिल बड़ा, आर. जगेश्वर बघेल, महिला आर. अंजेला मिज, म.आर. रीना दुबे तथा स्पेशल टीम अंबिकापुर से सउनि सरफराज फिरदौसी, प्रधान आ अनिल सिंह, आर. विमल कुमार, आर परवेज फिरदौसी, आर अभय चौबे को विशेष योगदान रहा।


अन्य पोस्ट