सरगुजा

पैरावट में लगी आग, जलकर राख
04-Apr-2021 7:53 PM
  पैरावट में लगी आग, जलकर राख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 4 अप्रैल। नगर पंचायत के जूना लखनपुर निवासी धनसाय राजवाड़े रजवारपारा के खलिहान में रखे पैरा में तकरीबन 2 बजे दोपहर में अचानक आग लग गई, जिससे पैरा धू-धू कर जलने लगी। घनी बस्ती में आग फैलने के अंदेशा पर लोगों ने सूझबूझ से काम लेते हुए तत्काल फायर ब्रिगेड अम्बिकापुर को आग लगने की सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड ने समय पर पहुंच आग पर काबू पाया। इस घटना से अब मवेशियों को चारा खिलाने की समस्या आ गई है। मुआवजे की मांग प्रभावित किसान ने शासन प्रशासन से किया है।


अन्य पोस्ट