सरगुजा

कांटेक्ट ट्रेसिंग दल ने 1 दिन में किया 437 परिवारों की ट्रेसिंग, 74 पॉजिटिव मिले
02-Apr-2021 7:50 PM
कांटेक्ट ट्रेसिंग दल ने 1 दिन में किया 437 परिवारों की ट्रेसिंग, 74 पॉजिटिव मिले

अम्बिकापुर, 2 अप्रैल। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार कोविड-19 के प्रसार तथा रोकथाम के नियंत्रण हेतु नगर निगम क्षेत्र में कांटेक्ट ट्रेसिंग कार्य के लिए गठित दल के द्वारा शुक्रवार को 48 वार्डों के करीब 437 परिवारों का कांटेक्ट ट्रेसिंग किया गया। कांटेक्ट टे्रसिंग में दल को 74 कोरोना पॉजिटिव केस मिले, जिनमें से 14 केस होमआइसोलेशन के थे।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के प्रसार तथा रोकथाम के नियंत्रण हेतु नगर निगम अम्बिकापुर के 48 वार्डों में कांटेक्ट ट्रेसिंग कार्य के लिए 16 दल गठित किए गए हैं। प्रत्येक दल में पर्यवेक्षण अधिकारी सहित 4 अधिकारी शामिल हैं।


अन्य पोस्ट