सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 1अप्रैल। बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखण्ड के कुंदीकला में रहने वाले एक व्यक्ति की राजपुर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक का कुछ दिन पहले ही इलाज के दौरान कोरोना टेस्ट हुआ था और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, फिर भी परिजन उसे घर ले गए थे। देर रात जब उसकी तबीयत काफी खराब हुई तो उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर लाया गया, जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई।
राजपुर स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो जाने पर हडक़ंप मच गया। 44 वर्षीय मृतक ग्राम पंचायत कुंदीकला का रहने वाला था और 28 मार्च को सर्दी खाँसी की शिकायत होने पर अम्बिकापुर मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ जांच में उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। लेकिन परिजनों ने उसे कोविड अस्पताल में भर्ती ना करा कर घर ले गए थे। बुधवार की देर रात जब उसकी तबीयत काफी खराब हुई तो आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर लाया गया, जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई।
राजपुर क्षेत्र में कोविड-19 संक्रमण से मौत का यह पहला मामला है और अस्पताल में कोविड संक्रमित मरीज की मौत होने के बाद पूरे अस्पताल को सैनिटाइज किया जा रहा है। साथ ही बीएमओ राजपुर डॉ रामप्रसाद राम लोगों से अपील कर रहे हैं कि अगर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाएं।
मृतक व्यक्ति का अंबिकापुर में इलाज हो रहा था, इलाज के दौरान ही जब उसका कोविड टेस्ट किया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई लेकिन परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती ना करा कर घर ले आए और उसकी मौत हो गई है। डॉक्टरों ने 45 वर्ष से ऊपर सभी लोगो को वेक्सीन लगाने की अपील की है।