सरगुजा

शौचालय को तोड़ गुमटी स्थापित करने वाले पर हो कार्रवाई
01-Apr-2021 8:33 PM
शौचालय को तोड़ गुमटी स्थापित करने वाले पर हो कार्रवाई

   नेता प्रतिपक्ष सहित पार्षदों ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,1 अप्रैल। अंबिकापुर नगर के गुरुनानक चौक में स्थित शौचालय को तोडक़र गुमटी स्थापित करने वाले पर कार्रवाई करने को लेकर नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज सहित विपक्ष के पार्षदों ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि शहर के गुरुनानक चौक में हजारों मजदूर प्रतिदिन एकत्र होते हैं, जिसे देखते हुए नगर पालिका निगम द्वारा शौचालय का निर्माण 2 वर्ष पूर्व कराया गया था, परंतु होली के 1 दिन पूर्व नगर निगम जेसीबी द्वारा शौचालय को तोडक़र हटा दिया गया व वहां पर गुमटी रख दी गई।

उक्त गुमटी को तत्काल हटाकर पुन: शौचालय मूत्रालय का निर्माण कराया जाए व शहर में विभिन्न स्थानों पर हो रहे कब्जों पर तत्काल कार्रवाई किया जाए। जिसके आदेश से शौचालय तोड़ा गया, उसके विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की जावे ताकि भविष्य में पुनरावृत्ति ना हो। यदि इस प्रकार के अवैध कब्जा करने वालों पर रोक नहीं लगी तो भारतीय जनता पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी।

ज्ञापन सौंपने के दौरान नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज, आलोक दुबे, मधुसूदन शुक्ला, प्रेमानंद तिग्गा, सिकंदर जायसवाल, दीपक सिंह तोमर, सर्वेश तिवारी, दीपक यादव, अंकित, अजय, अवधेश सहित अन्य मौजूद थे।


अन्य पोस्ट