सरगुजा

पलटन घाट के जंगल में लगी आग, सैकड़ों पेड़-पौधे खाक, कड़ी मशक्कत के बाद काबू
31-Mar-2021 8:46 PM
पलटन घाट के जंगल में लगी आग, सैकड़ों पेड़-पौधे खाक, कड़ी मशक्कत के बाद काबू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 31 मार्च। रामानुजगंज नगर सीमा के आसपास के जंगलों में लगातार आग लगने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार को भीषण आग पलटन घाट में लगी, स्थिति ऐसी हो गई कि काला धुआं 2 किलोमीटर दूर से दिख रहा था।  सूचना के बाद तत्काल रेंजर संतोष पांडे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे हुए थे। वन विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जिसके बाद ही वन विभाग ने राहत की सांस ली।

गौरतलब है कि विगत कुछ दिनों से लगातार नगर के आसपास के जंगलों में शरारती तत्वों के द्वारा आग लगा दिया जा रहा है, जो देखते-देखते भयावह स्वरूप ले ले रहा है। आज पलटन घाट के जंगल में भीषण आग लगी। आज इतनी भीषण थी कि काला धुआं 2 किलोमीटर दूर से दिख रहा था। वहीं तेजी से चल रहे हवा के कारण आग और तेजी से फैलते जा रहा था। इस बीच सूचना पर रेंजर संतोष पांडे के नेतृत्व में वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा। वन विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका। जिसके बाद ही वन विभाग के द्वारा राहत की सांस ली। पलटन घाट में एक-दो जगह नहीं वरन एक दर्जन से ज्यादा जगह पर शरारती तत्वों के द्वारा आग लगा दी गई थी। देखते-देखते पूरे पलटन घाट परिसर में आग फैल गया था।

जिले के प्रमुख पिकनिक स्पॉट में एक है पलटन घाट

पलटन घाट की नैसर्गिक खूबसूरती यहां के हरे-भरे पेड़-पौधे एवं पत्थरों की अद्भुत श्रृंखला हैं परंतु आग लगने से यहां की नैसर्गिक खूबसूरती को भी ग्रहण लग रहा है। वन विभाग को इस ओर गंभीरता से ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। शरारती तत्वों के द्वारा पलटन घाट में एक दर्जन से ज्यादा जगह पर आग तो लगा दी ही गई थी, वहीं पर सैकड़ों टायर फेंके गए थे। जब आग की लपटें टायर में लगी तो और तेजी से जलने लगी, जिसके बाद आग की लपटें काफी ऊपर तक उठने लगी व फैल गई।

पर्यावरण प्रेमी हैं चिंतित

नगर के आसपास के जंगलों में जिस प्रकार से वनों की अंधाधुंध कटाई हो रही है, वहीं अब वनों में लगातार जिस प्रकार से आग लग रहा है, इसे लेकर नगर के पर्यावरण प्रेमी काफी चिंतित है। लोगों का कहना है कि इन्हीं पेड़-पौधों के कारण नगर का मौसम भीषण गर्मी में भी सामान्य रहता था, परंतु जिस प्रकार से पेड़ों का विनाश हो रहा है, आने वाले समय में भीषण स्थिति निर्मित होगी।

इस संबंध में रेंजर संतोष पांडे ने कहा कि शरारती तत्वों के द्वारा जानबूझकर जंगलों में आग लगाया जा रहा है। जहां सूचना मिल रही है तत्काल वन अमला मौके पर पहुंचकर आग बुझा रहा है, परंतु इस प्रकार से बार-बार आग लगना काफी चिंता का विषय है। हम लोगों के द्वारा पता लगाया जा रहा है कि ऐसा कृत्य कौन कर रहा है, उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।


अन्य पोस्ट