सरगुजा

जीवन ज्योति हॉस्पिटल में सफल स्पाईन सर्जरी
28-Mar-2021 3:27 PM
जीवन ज्योति हॉस्पिटल में  सफल स्पाईन सर्जरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 28 मार्च।
गत 15 मार्च को एक 23 साल का नवयुवक एक्सिडेंट होने की वजह से गंभीर अवस्था में जीवन ज्योति हॉस्पिटल में भर्ती हुआ, जिसका जान बच पाना भी मुश्किल था। डॉक्टर्स के द्वारा उसकी स्थिति को देखते हुए सबसे पहले उसे उचित उपचार कर उसकी जान बचाई। 

इलाज के दौरान जांच करने के बाद यह पाया गया कि उसके सिर से नीचे का पूरा हिस्सा कार्य करने में अक्षम हो गया था। जांच में यह पाया गया कि उसका सी 3 स्पाइन वर्टेब्रल बॉडी फैक्चर है। जिसमें 3 3 स्पाइन वर्टेब्रल कॉर्पेक्टोमी ऑपरेशन की आवश्यकता थी। चूंकि यह ऑपरेशन बहुत ही जटिल है क्योंकि इसमें गले के पास से सर्जरी की जाती है, जिसमें मरीज के जान जाने का खतरा सबसे ज्यादा ऑपरेशन थियेटर में ही रहता है। लेकिन डॉ.बी.वी.एस राम एवं उनके पूरे टीम के अथक प्रयास द्वारा नेविगेशन सिस्टम के माध्यम से 6-7 घण्टे के ऑपरेशन के बाद मरीज की जान बचायी गयी। यह सरगुजा संभाग में इस तरह की पहली सर्जरी थी। ऑपरेशन के बाद मरीज के परिजन डॉक्टर एवं संपूर्ण टीम का धन्यवाद करते थक नहीं रहे हैं।
 


अन्य पोस्ट