सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 27 मार्च। जपं क्षेत्र के बेलखरिखा, इरगवा एवं पलगड़ी में स्वच्छता को लेकर छ: दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच ग्राम बेलखरिखा जितेन्द्र सिंह ने की। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में आईटी सेल मक़सूद हुसैन, उपसरपंच बेलखरिखा मो. आशिक खाँ, जन शिक्षण संस्थान के निदेशक एम. सिद्दीकी, डी.पी.ओ. गिरीश गुप्ता जी , बी.डी.सी. सराफत अली उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन राम प्रसाद रजवाड़े ने किया ।
अमित सिंह देव ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने हेतु सभी हितग्राहियों को वचनबद्ध किया। साथ ही स्वच्छता के प्रति शपथ भी दिलायी। जन शिक्षण संस्थान के निदेशक एम.सिद्दिकी ने कहा कि सामुदायिक शौचालयों से खुले में शौच की समस्या को कम करना या समाप्त करना है।
जितेन्द्र सिंह ने स्वच्छता के प्रति जागरूक रहकर अपने परिवार, मोहल्ला, समाज और देश को कैसे साफ रखें, इस पर ज्यादा फोकस किया। डी.पी.ओ. गिरीश गुप्ता ने कहा कि सफाई है जरुरी और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए गोले बनाये। लोगों से कहा गया है कि जब अधिक जरूरी हो, तभी घरों से बाहर निकलें। कोरोनाकाल को देखते हुए इस बार कार्यक्रम की रूपरेखा पहले कार्यक्रमों की अपेक्षा बिल्कुल भिन्न थी।
इस समय कार्यक्रम में उपस्थित हितग्राहियों को 4 अथवा 5 के ग्रुप में बुलाकर सर्टिफिकेट एवं सम्मान राशि को वितरण किया गया।
इस मौके पर एस.ए.के. मेमोरियल के अध्यक्ष अंजुलेश लकरा , रमेश कुमार, विवेक सिंह ,अकाश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।