सरगुजा

बिना मास्क माह भर में डेढ़ लाख से अधिक का जुर्माना वसूला
26-Mar-2021 8:03 PM
  बिना मास्क माह भर में डेढ़ लाख से अधिक का जुर्माना वसूला

   जुर्माने की राशि 200 से बढक़र हुई 500 रूपये   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 26 मार्च। कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम तथा नियंत्रण हेतु संयुक्त निगरानी टीम द्वारा नगर निगम क्षेत्र के चौक-चौराहों, दुकानों, सब्जी बाजारों में बिना मास्क के घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई कर अर्थदंड वसूला जा रहा है तथा लोगों को मास्क लगाकर बाहर निकलने और शारीरिक दूरी बनाए रखने की समझाईश दी जा रही है।

 राजस्व विभाग, नगर निगम तथा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 25 मार्च को 239 व्यक्तियों से जुर्माने की राशि 23 हजार 900 रुपये तथा 25 फरवरी से आज तक बिना मास्क के घूमने वालों 1 हजार 568 लोगों पर चालानी कार्रवाई कर 1 लाख 59 हजार 520 रुपए की वसूली की गई है। इस दौरान टीम के द्वारा नि:शुल्क मास्क का वितरण भी किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से रोकथाम तथा बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क तथा फेस कवर नहीं पहनने पर जुर्माने की राशि को 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है। टीम द्वारा बिना मास्क के घूमने वालों पर चालानी कार्यवाही करने के साथ ही दुकानों व सब्जी बाजारों में शारीरिक दूरी का पालन करने की समझाइश दी जा रही है।


अन्य पोस्ट