सरगुजा

महान टू से चोरी की डीजल बेचते एक पकड़ाया,100 लीटर जब्त
26-Mar-2021 8:02 PM
 महान टू से चोरी की डीजल बेचते एक पकड़ाया,100 लीटर जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 26 मार्च। महान टू से डीजल चोरी की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को चोरी की डीजल बेचते हुए गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान राजपुर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम परसवारकला कोतरीपारा महान टू के गेट नम्बर 2 के पास एक व्यक्ति नीले रंग की दो बड़ी जेरीकेन में डीजल रखकर बिक्री के लिए ग्राहक खोज रहा है। सूचना मिलते ही राजपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह अपने टीम के साथ महान टू पहुंचे और घेराबंदी कर ग्राम परसवारकला कोतरीपारा 23 वर्षीय निवासी अरविंद सिंह उर्फ छोटू को डीजल सहित पकड़ा। पुलिस ने आरोपी अरविंद सिंह से जब डीजल से संबंधित दस्तावेज मांगे तो आरोपी नहीं दे पाया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 41(1-4) एवं 379 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 100 लीटर डीजल जिसकी कीमत 8900 रुपए बताई जा रही है जब्त किया है। इस कार्रवाई में राजपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह सहित प्रधान आरक्षक शशि शेखर तिवारी सुधीर सिंह आरक्षक पंकज पोर्ते विजय सिंह, प्रबोध मिंज राजकुमार कंवर एवं राजेश तिर्की सक्रिय थे।


अन्य पोस्ट