सरगुजा

भारी मात्रा में एमपी की शराब बरामद, एक बंदी
25-Mar-2021 8:08 PM
 भारी मात्रा में एमपी की शराब बरामद, एक बंदी

अम्बिकापुर, 25 मार्च। रघुनाथपुर चौकी पुलिस ने 6 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक रघुनाथपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मोहन गुप्ता निवासी बटवाही जो कि मध्यप्रदेश से काफी मात्रा में अग्रेजी शराब लाकर अपने घर में रखा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के कब्जे से अंग्रेजी शराब जब्त की, जिसकी कीमत 48,560 रुपए आंकी गई है।

अंग्रेजी शराब को जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड से जेल दाखिल किया गया। वहीं जांच अधिकारी ने बताया कि इससे पहले भी ब्राउन शुगर बेचने के मामले में डेढ़ साल सजा भी काट चुका है।


अन्य पोस्ट