सरगुजा

अवैध मुरूम खुदाई, जेसीबी जब्त, एसडीएम ने की कार्रवाई
25-Mar-2021 8:03 PM
 अवैध मुरूम खुदाई, जेसीबी जब्त, एसडीएम ने की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 25 मार्च। एसडीएम अनिकेत साहू ने अवैध तरीके से मुरुम उत्खनन में लगे जेसीबी मशीन को जब्तकर थाना के सुपुर्द कर दिया है।

क्षेत्र में चल रहे राजस्व पखवाड़े एवं कार्य योजनाओं का निरीक्षण करने निकले एसडीएम ने ग्राम लोसगी के समीप शासकीय भूमि से अवैध मुरूम खनन करते देखा। वैध दस्तावेज की मांग की, परंतु जेसीबी चालक संतोष कुमार निवासी बनारस कैंट उत्तरप्रदेश के द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं किया गया। जिस पर एसडीएम ने खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन को जब्त कर थाना के सुपुर्द कर दिया।

इसी तारतम्य में एसडीएम ने वनांचल क्षेत्र में चल रहे राजस्व पखवाड़े के तहत ग्राम लब्जी पहुंच कार्य गतिविधि का जायजा लेते हुए ग्राम अरगोती के गौठान एवं कुन्नी उपस्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार भी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट