सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 22 मार्च। आजाद सेवा संघ के जिला अध्यक्ष रचित मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर परीक्षा फीस को कम करने की मांग की है।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्ष 2020-21 की मुख्य परीक्षा आयोजित होने जा रही है, उसका परीक्षा फॉर्म भरना विश्वविद्यालय के द्वारा 15 मार्च 2021 शुरू कर दिया गया है और हाल ही में ही छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा जारी आदेश में ऑनलाइन परीक्षा लिया जाएगा। इसलिए छात्रों की मुख्य परीक्षा की फॉर्म का ऑनलाइन परीक्षा के हिसाब से शुल्क लिया जाए और शुल्क कम किया जाए।
जिन छात्रों ने अपने परीक्षा फॉर्म का भुगतान कर दिया है उन छात्रों का कुछ शुल्क लौटाया जाए क्योंकि ऑनलाइन परीक्षा में छात्रों के द्वारा ही उत्तर पुस्तिका एवं अन्य सामग्री खरीदी जाती है। अभी विश्वविद्यालय के द्वारा ऑफलाइन परीक्षा का शुल्क लिया जा रहा है। हाल ही में छत्तीसगढ़ शासन के जारी आदेश में कहा गया कि ऑनलाइन क्लास होगी तो ऑनलाइन परीक्षा भी होगी, इसलिए छात्रों की मुख्य परीक्षा के फीस को कम से कम किया जाए, जिससे छात्रों को आर्थिक रूप से सहायता मिलेगी। ज्ञापन सौंपते समय जिला उपाध्यक्ष रणवीर सिंह, प्रतीक गुप्ता, सोहेब अली, इमरान आलम, सुशांत दास, अतुल गुप्ता, अशोक कुमार, अवधेश यादव, मिताली जायसवाल आदि उपस्थित रहे।