सरगुजा

राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में अनियमितता का आरोप
22-Mar-2021 7:58 PM
राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में अनियमितता का आरोप

   सर्व आदिवासी समाज ने जनजागरण शिविर में रखी जांच की मांग, सौंपा ज्ञापन    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 22 मार्च। लखनपुर के ग्राम अमगसी नावापारा में राष्ट्रीय जनजाति आयोग नई दिल्ली के क्षेत्रीय कार्यालय में अनुसंधान अधिकारी ने अपने टीम के साथ जनजागरण अभियान के दौरान शिविर लगाकर समुदाय के लोगों के बीच अपने विचार साझा किये।

शिविर में उपस्थित सर्व आदिवासी समाज के संभागाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह मरकाम पंडो समाज के प्रान्त उपाध्यक्ष शिवराम पड़ो राष्ट्रीय एकता परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष विजय टोप्पो, सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सोमार साय वरवा, मझवार समाज के जिला प्रमुख सोनसाय मझवार, गोंड एवं कंवर समाज प्रमुखों के समक्ष अनुसंधान अधिकारी ने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग नई दिल्ली के दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

आयोजित शिविर में उपस्थित सर्व आदिवासी समाज , आदिवासी विकास परिषद गोंड महासभा, एवं पंडो, मझवार समाज प्रमुखों ने राष्ट्रीय राजमार्ग में हो रहे कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए अध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति नई दिल्ली के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विकासखंड लखनपुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग 130 में ग्राम अमगसी नावापारा से ग्राम जूनाडीह तक अनियमितता पूर्ण कार्य का उल्लेख करते हुए जांच किए जाने मांग की।

निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग में ऊंचा नीचा समतलीकरण पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाते हुए संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने मांग की है। समाज के लोगों ने आवेदन में यह भी उल्लेख किया है कि खासकर आदिवासी समाज के लोगों के घर के सामने को अपेक्षाकृत अधिक ऊंचा कर दिया गया है, जिससे आदिवासी समाज के लोगों का घर गहराई में डूबता जा रहा है। यदि इस पर कार्रवाई नहीं की गई तो आदिवासी संगठन न्यायालय का सहारा लेने बाध्य होगा।

भानु प्रताप सिंह मरकाम ने कहा कि समाज के लिए कभी भी कोई भी संबंध स्थापित कर सकते हैं मैं सदैव ही सजग प्रहरी की तरह आपकी समस्याओं के समाधान हेतु तत्पर रहूंगा। समाज दूसरे प्रमुखों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेवी रणविजय सिंह तोमर, चन्द्रभान पैकरा, परमेश्वर पैकरा, हसलाल बनवासी, सहदेव राम मझवार, राममूर्ति पंडो, सुखसाय जगेश्वर पंडो, रामधन, नवल मरावी, बासदेव आदि काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट