सरगुजा

शबरी सेवा संस्थान द्वारा नशा मुक्ति अभियान
15-Mar-2021 8:09 PM
 शबरी सेवा संस्थान द्वारा नशा मुक्ति अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 15 मार्च। छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर द्वारा सरगुजा के प्रसिद्ध मेला देवगढ़ धाम में महाशिवरात्रि पर नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान चलाया गया। संस्था द्वारा प्रकाशित पम्पलेट का वितरण किया गया।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज सेवी संस्थान छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा देवगढ़ धाम मे मंदिर के समीप टेंट पंडाल लगाकर लगातार तीन दिनों तक ग्रामीणों को नशा मुक्ति साहित्य का वितरण किया। इस दौरान अनेकों लोगों को नशा से होने वाली विभिन्न बीमारियों के बारे में जानकारी दी गयी।

इस संबंध में छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू ने बताया कि कोरोना काल में भी संस्था द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। उदयपुर स्थित देवगढ़ धाम में संस्थान द्वारा बालविवाह अपराध है, घरेलु हिंसा अधिनियम, बाल अधिकार अधिनियम, चाईल्ड लाईन के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान कि गया जिसका ग्रामीणों पर अच्छा प्रभाव पड़ा।

मेला स्थल पर सोशल डिस्टेंस का पालन भी संस्था द्वारा किया गया और आये हुए सभी श्रद्धालुओं से भी मास्क पहनने की अपील भी की गयी। देवगढ़ मेला में 3 बच्चे जो अपने माता पिता से बिछड़ गये थे, जिन्हें संस्था के कार्यकताओं द्वारा अपने पंडाल में ही,चाकलेट, नास्ता कराया और देवगढ़ मेला खोज कर उनके माता पिता को सौंप दिया गया।

इस दौरान छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के सुरेन्द्र साहू,बलदेव सिंह, अंचल सिन्हा,अशोक सिंह, कन्हैया साहू,ओमप्रकाश गुप्ता,प्रतीमा, गुप्ता, प्रिया गुप्ता, आकाश साहू ,भुमिका साहू,आशीष साहू,हरिकेश गुप्ता, ज्वाला गुप्ता, गोविन्द सोनी,पार्वती प्रजापति, विजय,बंटेश्वर यादव,अशोक कुशवाहा राम सिंह सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अपनी सक्रिय साझेदारी निभाई।


अन्य पोस्ट