सरगुजा
कोयला परिवहन करते 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
15-Mar-2021 8:07 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 15 मार्च। बीती रात अंबिकापुर पुलिस ने छापा मारते हुए अवैध कोयला परिवहन करते 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर लखनपुर पुलिस के सुपुर्द किया है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने एक टीम गठित कर सिविल ड्रेस में मौके पर छापा मारने के लिए कोयलांचल क्षेत्र ग्राम गुमगराकला भेजा, जहां रास्ते पर 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध कोयला परिवहन करते हुए मिली। उक्त सभी 6 वाहनों को अम्बिकापुर पुलिस टीम ने जब्त करते हुए लखनपुर पुलिस के सुपुर्द किया, वहीं एक 407 खाली वाहन पर धारा 102 की कार्यवाही की गई है। पकड़े गए सभी 6 ट्रैक्टरों के चालकों के खिलाफ धारा 41-(1)4 की करवाई की गई है। जब्त 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगभग 18 टन अवैध कोयला परिवहन करते हुए जब्ती की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक लाख बताई जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे